.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मण्डलीय कार्यालयों के 178 अधिकारियों/कर्मचारियों का हुआ वैक्सीनेशन


जेडीसी के निर्देश पर मण्डलीय विकास भवन में हुआ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

आज़मगढ़ 25 जून -- कोविड-19 के संक्रमण को प्रभावी रूप से नियन्त्रित करने हेतु वैक्सीनेशन की अनिवार्यता और महत्ता के दृष्टिगत संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को मण्डलीय विकास भवन के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मण्डलीय कार्यालयों के कुल 178 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय तथा यूनिसेफ के डीएमसी प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान अहमद के नेतृत्व में आयोजित उक्त कैम्प में, अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए आयुक्त कार्यालय के साथ ही मण्डलीय विकास भवन स्थित विभिन्न मण्डलीय कार्यालयों व कृषि विभाग के अधिकारियों को कोविशील्ड का प्रथम टीकाकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। वैक्सीनेशन कराने वालों में संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह, उप निदेशक महिला कल्याण ओंकारनाथ यादव, रोजगार सहायता अधिकारी तनूजा यादव, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के साथ ही संजय यादव, रमापति बाबू, इम्तेयाज़ अहमद, विक्रमादित्य पाटिल, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment