.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो



गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बुढ़नपुर तहसील में की कार्रवाई

अपने हिस्से की घूस के लिए बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग गया

आजमगढ़: जिले के बुढ़नपुर तहसील में घूस वसूलते हुए कानूनगो सुभाष सिंह को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई , बताया गया कि कानूनगो ने ₹10,000 अपने हाथ में पकड़ा था तभी सादे वेश में आसपास बैठे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना के लखमीपुर के निवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें ₹10,000 मांगे गए थे । जिसकी सूचना डबलू ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को दी और मदद मांगी। टीम मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची और डीएम के यहां से परमिशन लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद जाल बिछाया गया जिसमें कानूनगो फंस गया। मजे की बात यह भी थी कि जब टीम के सदस्य चेंबर में इधर उधर बैठे थे और पीड़ित ₹10000 थमा रहा था तो बगल में ही बैठे लेखपाल को भी नहीं रहा गया और उसने सबके सामने मुंह खोल कर कहा कि कानूनगो से तो निपट लिए अब हमको भी देख लो। हालांकि जब टीम ने तत्परता से कार्रवाई की तो वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए। आरोपित कानूनगो को टीम के सदस्य कप्तानगंज थाना ले आए जहां पर विधिक कार्रवाई की जा रही थी। एंटी करप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र, निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, शिव मनोहर यादव, नीरज सिंह, चंद्रभान मिश्रा, शैलेंद्र राय एवं शैलेंद्र सिंह शामिल थे। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कड़ी में प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह, रामकेश यादव, शम्भू दयाल सोनकर, इंजी. सुनील यादव भी मौजूद रहे। उक्त प्रकरण के बाबत प्रयास अध्यक्ष ने कहा कि किसी व्यक्ति से अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पैसा की मांग करता है तो उसकी जानकारी प्रयास संगठन को दीजिए ऐसे लोगों को गिरफ्तारी कराकर भ्रष्टाचार पर वार करने का काम सदैव संगठन करेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment