.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बढ़ी गर्मी तो हुई ओवर लोडिंग, शहर के 04 ट्रांसफार्मर जले, बिजली गुल


उमस भरी गर्मी के चलते बिजली की मांग 40 फीसद बढ़ी, 5000 उपभोक्ताओं के घरों में सप्लाई ठप, पानी का संकट 


आजमगढ़ : पिछले 05 दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं तो बिजली की खपत अचानक डेढ़ गुना बढ़ गई। नतीजा ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मरों के जलने का सिलसिला जारी हो गया है। मंगलवार को पुलिस लाइन सहित शहरी क्षेत्र में कुल चार ट्रासफार्मर जल गए। जिससे लगभग 5000 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल हो गई।
सर्फुद्दीनपुर में विश्वकर्मा मंदिर के समीप एक ही स्थान पर लगा 400 और 250 केवी का ट्रांसफार्मर अपराह्न करीब एक बजे जल गया। अभी दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद विभाग कर रहा था कि तीन बजे हरवंशपुर तिराहे पर लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। इसी बीच जानकारी मिली की पुलिस लाइन परिसर में स्थापित 250 केवी का भी ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे आफिस सहित आवासों की आपूर्ति ठप हो गई। बिजली न रहने से उमस भरी गर्मी से परेशानी बढ़ी तो है ही पानी का संकट अलग से खड़ा हो गया । एसडीओ टाउन प्रथम बीरेंद्र कुमार और एसडीओ टाउन द्वितीय संदीप प्रजापति ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली की खपत अचानक 120 एएमपी से बढ़कर 180 एएमपी यानी 40 फीसद बढ़ गई है। देर रात तक संबंधित क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर बदल कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment