.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अवैध शराब मामले में एसपी ने मातहतों को चेतावनी दे की कार्यवाही


निलंबन के बाद पवई में 02 नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

शहर कोतवाली अंतर्गत अवैध शराब बिक्री में बलरामपुर चौकी प्रभारी व आरक्षी भी निलंबित

आज़मगढ़: जनपद अम्बेडकरनगर व जनपद आजमगढ़ के सीमावर्ती ग्रामों में अवैध/जहरीली शराब से हुयी मृत्यु की घटना सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पवई व प्रभारी पुलिस चौकी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा घोर लापरवाही एवं कर्तव्य पालन के प्रति उदासीनता प्रदर्शित किये जाने सम्बन्धी पाये गये तथ्यों के आधार पर उ0नि0 श्री अयोध्या तिवारी, थानाध्यक्ष पवई, जनपद आजमगढ़, उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह, प्रभारी चैकी मित्तूपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़, मु0आ0ना0पु0 राजकिशोर यादव एवं आरक्षी अविनाश प्रसाद, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए इसकी प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को आवंटित की गयी है। विस्तृत प्रारम्भिक जांच के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके विरूद्ध अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जहरीली शराब से हुयी मृत्यु की घटना के सम्बन्ध में थाना पवई जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0-58/2021 धारा 60ए आबकारी अधिनियम बनाम मोतीलाल पुत्र रामप्रसाद, शशि कुमार गुप्ता पुत्र मोतीलाल पुत्र रामदेव, निवासीगण मित्तूपुर, थाना पवई, जनपद आजमगढ़, कुछ लोग अज्ञात पंजीकृत करते हुए इसमें संलिप्त कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विस्तृत पूछताछ के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी सहित अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी व इसमें संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु 04 पुलिस टीमें बनाकर दबिश की कार्यवाही प्रचलित है। 
वहीं थाना दीदारगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमादपुर में छापेमारी के दौरान पावर हाउस ब्राण्ड की अवैध शराब का सेवन किये जाने के सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0-68/2021 धारा 60ए आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा उनसे विस्तृत पूछताछ के विरूद्ध उनकी गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 
इनके अलावा थाना कोतवाली के पुलिस चौकी बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अतुल ढ़ाबे पर अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री होने की सूचना पर छापेमारी करायी गयी तो वहां पर अवैध शराब व मादक पदार्थों की बरामद हुयी। इस सम्बन्ध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0-85/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर ढ़ाबे के मालिक श्रवण चौहान, निवासी हाफिजपुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बलरामपुर उ0नि0 श्री अनिल कुमार मिश्रा व आरक्षी रवि तिवारी को उनकी निष्क्रिय कार्यशैली व अपने कर्तव्यों का सही ढ़ंग से पालन न किये जाने के फलस्वरूप तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए इसकी प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक यातायात को आवंटित की गयी है। विस्तृत प्रारम्भिक जांच के उपरान्त प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके विरूद्ध अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जायेगी। 
बताया गया कि सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं ट्रांसपोर्टेशन में संलिप्त तथा पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों की सूची तैयाकर उनके यहां दबिशें दी जा रही हैं तथा ऐसे लोगों की इसमें संलिप्तता पाये जाने की दशा में उनके विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। 
5- उपरोक्त संदर्भ में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें तथा निरन्तर सतर्क दृष्टि रखें। यदि कहीं पर भी अवैध शराब पकड़ी जाती है तो इसमें थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व बीट उ0नि0 सहित बीट कर्मियों की संलिप्तता मानते हुए सम्बन्धित पुलिस कर्मी के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment