.

.

.

.
.

आज़मगढ़: माफिया,पुलिस व आबकारी विभाग की साजिश से बिकती है अवैध शराब-हवलदार यादव


मित्तूपुर, मैनुद्दीनपुर आदि गाॅवों में जहरीली शराब के पीने से हुई मौतों की जानकारी लेने पहुॅचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल थाना-पवई के अन्तर्गत मित्तूपुर, मैनुद्दीनपुर आदि गाॅवों में जहरीली शराब के पीने से हुई मौतों की जानकारी लेने पहुॅचा। प्रतिनिधिमण्डल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व विधायक फूलपुर श्यामबहादुर सिंह यादव, पार्टी महासचिव ओंकार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान सुबास राम व छात्र नेता रिंकू, राहुल यादव आदि थे। सपा नेताओं ने बताया कि प्रभावित गाॅवों के लोगों ने कहा कि बहुतों की मृत्यु हुई है। लेकिन प्रशासन ने बहुत से लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और कहा कि मृत्यु शराब पीने से नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि शराब माफिया, पुलिस व आबकारी विभाग की साजिश से नम्बर दो की शराब बहुत दिनों से बिकती है। वर्तमान सरकार के स्थानीय नेताओं के संरक्षण में यह गलत काम हो रहा था। कल तक सत्तापक्ष का विधायक या अन्य कोई प्रतिनिधि मौक पर नहीं पहुॅचा। पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए शराब माफिया, स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध 304/120बी0 भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। समाजवादी पार्टी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाई करने की माॅग करेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment