.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने की रेमिडेसिविर इंजेक्शन के लिए यह व्यवस्था....


हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया गया

आजमगढ़ 04 मई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित गम्भीर अवस्था के रोगियों में औषधि इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. हेतु मरीज की पात्रता का निर्धारण किया गया है। उपरोक्त पात्रता के आधार पर जनपद आजमगढ़ में ऐसे कोविड 19 के गम्भीर रोगियों जिनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, उनको इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय कण्ट्रोल रूम में हेल्प लाइन नम्बर 7307416120 को क्रियाशील कर दिया गया है। जिस मरीज को इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, वह स्वयं अथवा उनके अविभावक द्वारा उक्त हेल्प लाइन नम्बर 7307416120 पर सम्पर्क स्थापित करेंगे एवं अपनी कोविड-19 से सम्बन्धित वांछित रिपोर्ट इस व्हाट्सअप नम्बर 7307416120 पर उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित पात्रता के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आजमगढ़ के सेण्ट्रल मेडिकल स्टोर मे इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की उपलब्धता के आधार पर, एक मरीज को प्रथम बार दो इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. एवं उसके बाद एक इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा सकता है। मरीज द्वारा हेल्प लाइन नम्बर पर इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की मांग किये जाने के पश्चात कण्ट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित चिकित्सक (जिन्होनें इंजेक्शन रेमिडेसिविर 100 मि.ग्रा. की सलाह दी है) से भी वार्ता करना अनिवार्य होगा। उक्त इंजेक्शन इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेण्टर (आई.सी.सी.सी.), राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। उक्त दिशा-निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment