.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नर्तकी के सामने ठुमके लगाते महाप्रधान का वीडियो वायरल


शादी समारोहों के लिए कोरोना काल में प्रशासन की गाइड लाइन की हो रही है अनदेखी

आजमगढ़: जिले में कोरोना काल में डरावने संक्रमण के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आयी,जो जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल रही है। इस वीडियो में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के लागू होने के बाद भी भारी भीड़ के बीच एक नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य का शादी समारोह में बार बाला के नृत्य पर ठुमके लगाते नजर आये। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वाॅयरल हुए वीडियों में सगड़ी तहसील के एक क्षेत्र से भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एक शादी समारोह में पहुंचे थे। जहां एक वाहन पर बने पिंजरे में एक नर्तकी डांस कर रही थी और उसे देखने को भारी भीड़ थी। ऐसे में नेताजी भी खुद को रोक नहीं सके और पिंजड़े में बंद बार बाला के ठुमके पर झूमते हुए नजर आये। वीडियो में दिख रहा है कि ‘नेताजी‘ जब और रंग में आये तो बारबाला तक पहुंचने के लिए वाहन पर चढ़ने की भी कोशिश किये। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियों बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 मई को आयोजित एक शादी समारोह की है। जहां कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उड़ाई गयी। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सैकड़ो लोग डांस देखने के लिए झुंड में मौजूद रहे। अब सवाल उठता है कि जब जिम्मेवार लोग ही इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता का क्या होगा। वहीं प्रशासन की भी कार्यशैली पर बड़ा सवाल है कि क्या इस आयोजन की भनक स्थानीय थाने को नहीं थी या, यूं कहें कि रसूखदार लोगों के यहां पुलिस जाने से कतारा रही थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment