.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राहत! अगली कक्षा में प्रोमोट होंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 1,04,137 विद्यार्थी


छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णाक परिषद की वेबसाइट पर मांगा गया

749 राजकीय, वित्त पोषित व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के हैं छात्र

आजमगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए जिले में पंजीकृत एक लाख, चार हजार, 137 परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर अगली कक्षा में प्रमोट कर सकता है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा का प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद की वेबसाइट पर मांगा है। यह सूचना मंगलवार शाम तक अनिवार्य रूप से देनी है। यानी इस संबंध में निर्णय जल्द होने के आसार हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 अब तक नहीं हो सकी हैं। जिले के कुल 749 विद्यालयों में हाईस्कूल के कुल 1,04,137 छात्र पंजीकृत हैं। जिसमें 22 राजकीय, 97 वित्त पोषित और शेष मान्यता प्राप्त विद्यालयों के पंजीकृत छात्र शामिल हैं।आमतौर पर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी व मार्च में होती रही हैं लेकिन, पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और फिर कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं का कार्यक्रम दो बार घोषित करके स्थगित करना पड़ा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड के सचिव के निर्देश पर हाईस्कूल परीक्षार्थियों की छमाही और वार्षिक परीक्षा (प्री-बोर्ड) के विषयवार प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। समय से संबंधित रिपोर्ट प्रेषित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment