.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आक्सीजन सिलिण्डरों की कालाबाजारी का पर्दाफाश,01 गिरफ्तार



कंधरापुर पुलिस ने दो मैजिक वाहन से कुल 68 सिलेंडर बरामद किया

आज़मगढ़: जिले की कंधरापुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से ऑक्सीजन के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने बताया कि एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के साथ कंधरापुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव, अपने दल के साथ कोविड-19 लाकडाउन का पालन अनुपालन व आक्सीजन व रेमडेसिवर की कालाबाजारी की रोकथाम में सक्रिय थे कि मुखबिर खास की सूचना पर आक्सीजन सिलेण्डर के कालाबाजारी करने वाले अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के रोड पर समय करीब 18.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से 02 मैजिक गाड़ी से आक्सीजन के 52 D Type के तथा 16 B Type के सिलिण्डर बरामद हुए। जिनकी कालाबाजारी करने तथा कोविड-19 के गाइड लाइन का उलंघन करने में वह लिप्त पाया गया। बरामदशुदा माल को श्री अरविन्द कुमार औषधि निरीक्षक आजमगढ़ के द्वारा एकरामपुर स्थित ऑक्सीजन रीफिलिंग केंद्र को जनहित में दिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/2021 धारा 269/270/188 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम1955 व 3/4 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्ध अधि0 2005 पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment