.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम और एसपी ने ब्लॉक मुख्यालय सहित बूथों का किया निरीक्षण



स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया

आजमगढ़ 02 अप्रैल-- जिलाधिकारी राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा ब्लॉक तरवा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ सराय भादी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया गयाl
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों व प्रत्याशियों को समझाते हुए शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने तथा आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देश दियाl उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को देंl
इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीबीपुर गांव स्थित बूथ का निरीक्षण किया l जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित प्रत्याशियों सहित ग्रामीणों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिएl इसके बाद ऊंचहुवा गांव स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया गयाl इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लॉक मुख्यालय तरवा में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गयाl जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी तरवां को निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंl
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल सीबी इंटर कॉलेज तरवा के अंदर बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गयाl जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना के लिए बैरिकेटिग व जाली लगवाना सुनिश्चित करेंl इसी के साथ ही वाहन पार्किंग के जगह का भी निरीक्षण किया गयाl जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने का सख्त निर्देश दियाl
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी तरवा राजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी तरवा स्वतंत्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment