.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं हिंसारहित वातावरण में सम्पन्न कराएंगे- डीआईजी


1015 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 603 को संवेदनशील एवं 446 को सामान्य श्रेणी के मतदान केन्द्रों में रखा गया

जनपद की सीमाओं को सील किया जा रहा है- सुभाष चंद्र दुबे

आज़मगढ़: दिनांकः 19-04-2021 को होने वाले पंचायत चुनाव में व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं। जनपद में कुल 2064 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें कुल 6229 मतदेय स्थल हैं, जिसमें से 1015 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील, 603 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील एवं 446 मतदान केन्द्रों को सामान्य श्रेणी के मतदान केन्द्रों में रखा गया है। सभी अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर उपनिरीक्षक के साथ अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल एलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ जनपद में 200 से अधिक कलस्टर मोबाइल बनाये गये हैं, जिसमें निरीक्षक/उपनिरीक्षक के साथ 06 अतिरिक्त सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा, जो प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 10 मिनट के अन्दर पहुँचते रहेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर इनके द्वारा मतदान केन्द्रों को अटेन्ड किया जायेगा। इसके साथही जनपद के नाके पर सीमाओं को सील किया जा रहा है एवं बैरियर पर अब से चुनाव सम्पादित होने तक लगातार डियुटियां सम्पादित की जायेगी। जनपद में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 03 अपर पुलिस अधीक्षक, 08 पुलिस उपाधीक्षक, 64 निरीक्षक, 778 उपनिरीक्षक, 2109 मुख्य आरक्षी, 5718 आरक्षी, 897 रिक्रूट आरक्षी, 7443 होमगार्ड, 175 पी0आर0डी0, 04 कम्पनी पीएसी एवं 02 कम्पनी सी0आर0पी0एफ0 लगायी जा रही है। एरिया डामिनेशन, कलस्टर मोबाइल एवं थाने की मोबाइल द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। धनबल, बाहुबल एवं किसी भी प्रलोभन के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। 
उक्त चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कुल 1743 व्यक्तियों को धारा-151 सीआरपीसी में पाबंद कराया गया है, 59448 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही एवं 45157 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-111/117/116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है। इसी प्रकार धारा-110 जी गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत 2001 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया है तथा 37 लोगों को जिलाबदर किया गया है। गैगेस्टर एक्ट में 39 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं 01 व्यक्ति के विरूद्ध धारा-14(1) सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 10 व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। फैक्ट्री निर्मित 01 अग्नेयास्त्र व 83 देशी अग्नेयास्त्र सहित 140 कारतूसों की बरामदगी की गयी है तथा 137 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 2498 लीटर अवैध शराब की बरामदगी एवं 160 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 05 अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट करते हुए 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 08 कुन्तल लहन नष्ट किया गया है। इसी प्रकार आबकारी में 1152 लीटर कच्ची शराब, 560 लीटर देशी शराब, 29 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 659 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 34 व्यक्तियों के विरूद्ध 19 मुकदमें पंजीकृत किये गये हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया है कि उक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, तटस्थ एवं हिंसारहित वातावरण में सम्पादित कराने के लिए जनपदीय पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। इस दौरान किसी भी प्रकार से चुनाव में दखल डालने वाले या चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से अराजक तत्वों के किसी भी दुस्साहस से निटपने के लिए तत्काल पुलिस बल को अपने स्तर से कठोरतम रियेक्शन की कार्यवाही करने का पहले से ही अधिकार दिया गया है। इसके अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा जनपद आजमगढ़ के सभी मतदाताओं से निर्भय होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष व तटस्थ रहते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग इस लोकतंत्र के स्थानीय महाउत्सव में करने की अपील की गयी है। साथही सभी से यह भी अपील की गयी है कि वह मतदान के दौरान कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मतदान की कतार में लगें एवं मास्क व फेस कवर का प्रत्येकदशा में प्रयोग करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment