.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना की इस भयंकर लहर में जाने मेडिकल कालेज का हाल


अभी कोरोना के 184 मरीज भर्ती हैं, 64 आइसीयू और 14 वेंटिलेटर पर, शेष आइसोलेशन वार्ड में
 

बीते आठ दिनों में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 26 मरीजों की मौत हुई

आजमगढ़ : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य टीम भी इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है। शनिवार तक राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमित कुल 184 मरीज भर्ती किए गए गए। इसमें 64 आइसीयू तथा 14 वेंटिलेटर पर हैं। शेष को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
वैसे आइसीयू में मरीजों के लिए 60 बेड की व्यवस्था है, जबकि इमरजेंसी के तहत 64 मरीजों को भर्ती किया गया है। दूसरी तरफ बीते आठ दिनों में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 26 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें 18 आजमगढ़, पांच बलिया तथा तीन मऊ जनपद के रहे। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 150 बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए 150 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। इस प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए कुल 300 बेड की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार और भी बेड बढ़ाए जा सकते हैं। इसके साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज में कोई कोर कसर न रहे, इसके लिए हॉस्पिटल में कुल 111 वेंटिलेटर सक्रिय हैं। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य टीम को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बावजूद हर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment