.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मनबढ़ों ने जौनपुर निवासी युवक को चलती ट्रेन से फेंका


आरपीएफ मामले की जांच कर रही, स्थानीय लोगों ने कराया भर्ती

बलरामपुर (आजमगढ़) : सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन से सफर कर रहे युवक को मनबढ़ों द्वारा चलती ट्रेन से फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई थी। घायल पवन जायसवाल (25) पुत्र अनिल जौनपुर के मछलीशहर में होटल चलाता है। उसने खुद को बलिया जिला के गढ़वल थाना क्षेत्र के सतसड़ गांव निवासी बताया। कहा कि शुक्रवार की सुबह उत्सर्ग एक्सप्रेस से नरौली स्थित अपने बड़े भाई मनोज के यहां मिलने आ रहा था। इससे पहले सीट पर बैठने के लिए तीन अज्ञात लोगों से विवाद हुआ था और उसके बाद गेट पर खड़े हो गया। तभी तीनों ने ट्रेन से बाहर फेंक दिया। उधर आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि युवक द्वारा बताई जा रह पूरी कहानी संदिग्ध है, क्योंकि शुक्रवार को उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन आती ही नहीं। उसके पास टिकट भी नहीं थी। प्रयास संस्था के रणजीत सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली तो मीरा चौहान एवं सुशील चौहान को दी तो उसकी मदद की जा सकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment