.

.

.

.
.

आजमगढ़: मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में लगा ताला, मुश्किल में मरीज


गाइडलाइन के अनुसार ओपीडी बंद कर परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा- एसआइसी

हालांकि आपात कालीन कक्ष को खुला रखा गया था

आजमगढ़ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर शनिवार से मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई। इस फैसले से अंजान अस्पताल पहुंचने वालों को बिना इलाज के ही घर लौटना पड़ा। जिसकी जेब में पैसा था उसने तो निजी अस्पताल की राह पकड़ ली लेकिन जो लोग सरकारी दवा के भरोसे इलाज कराने पहुंचे थे उनके पास घर लौटने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।
जिला अस्पताल में दूर-दराज से आने वाले मरीज भटकते नजर आए। कारण कि उनके पास ओपीडी बंद होने की पहले से जानकारी नहीं थी। एक तरफ से सारे चैंबर मे ताला देख उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। फिलहाल इधर-उधर भटकने के दौरान किसी ने ओपीडी बंद होने के बारे में बताया तो उनके चेहरे पर मायूसी नजर आई।
हालांकि, शासन की गाइडलाइन के अनुसार आपात कालीन कक्ष को खुला रखा गया था। इससे कुछ मरीजों को लाभ भी मिला। तय व्यवस्था के अनुसार अब गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा, शेष को इलाज के बाद छोड़ दिया जाएगा। एसआइसी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ओपीडी बंद कर अस्पताल परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment