.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रत्याशियों को पानी पिलाना पड़ा भारी, परिवार पर हमला



बरदह क्षेत्र का मामला,पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई

आजमगढ़ : प्रधानी का चुनाव लड़ने वालों को पानी पिलाना एक परिवार पर भारी पड़ गया। बरदह क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी रमेश यादव के परिवार को कुछ लोगों ने प्रत्याशियों को पानी पिलाने की सजा लाठी-डंडे से पिटाई करके दे डाली। यही नहीं महिलाओं के साथ अभद्रता भी की गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। रमेश का गुनाह सिर्फ इतना था कि पसीने से तर-ब-तर जो भी प्रत्याशी उनके दरवाजे पहुंच रहा था उसे वह मीठा के साथ पानी पिला रहे थे। रमेश का कहना है कि हमने किसी एक के लिए नहीं, बल्कि गर्मी को देखते हुए सबके लिए पानी की व्यवस्था की थी। फिर भी एक प्रत्याशी को यह नागवार गुजरा तो उसने अपने समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे हमला कर रमेश यादव (48), उनकी पत्नी रीता देवी (44), पुत्र अमन (18), अवनीश (15), पुत्री सुधा (23) को घायल कर दिया। घायलों का बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment