.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निराश्रित महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में कानूनगो निलंबित


दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के लिए सगड़ी तहसील का कानूनगो कर रहा था परेशान


आजमगढ़: निराश्रित महिला को परेशान करने और अश्लील बातें करने वाले सगड़ी तहसील के कानूनगो पर आखिरकार गाज गिर ही गई गुरुवार को आरोपी कानूनगो को सीआरओ हरिशंकर ने डीएम के निर्देश पर निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उसे निजामाबाद तहसील से संबद्ध करते हुए एसडीएम निजामाबाद को जांच अधिकारी नामित किया गया है। सगड़ी तहसील क्षेत्र की एक महिला के पति की पांच माह पूर्व मुंबई में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी ने किसान दुर्घटना बीमा का लाभ पाने के लिए तहसील में आवेदन किया था। आरोप है कि पहले वरासत दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल ने पांच हजार लिए तो फिर कानूनगो/आपदा बाबू ने महिला से बीमा योजना की फाइल तैयार करने व लाभ दिलाने के लिए 10 हजार रुपये मांगे। आरोप है कि महिला ने किसी तरह इंतजाम कर रकम दे दी। इसके बाद से कानूनगो हरिश्चंद महिला को बार-बार फोन करने लगा और अश्लील बातें करने लगा। कानूनगो के इस कृत्य को महिला ने रिकार्ड कर लिया और एसडीएम से शिकायत भी की। महिला इससे पहले एसडीएम सगड़ी बागीश कुमार शुक्ला से भी शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लिया और आरोपी को निलंबित करने की कार्रवाई कर दी गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment