.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टीकाकरण के चाैथे चरण के पहले दिन 42.84 फीसद व्यक्तियों ने दिखाई रुचि


8100 के सापेक्ष 3470 ने कराया कोविड-19 टीकाकरण

01 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी को टीका लगाने का है लक्ष्य

आजमगढ़: जिले में कोविड-19 वैक्सीन के चौथे चरण का टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू हो गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाए जाने का का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके लिए 81 सरकारी और पांच निजी अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बावजूद इसके 8100 लक्ष्य के सापेक्ष 3470 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया। जो 42.84 फीसद रहा।
सीएमओ डा.एके मिश्रा ने बताया कि बताया कि इस माह में 2,40,000 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी सरकारी चिकित्सालयों के प्रभारी एवं अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत टीकाकरण स्थलों को और बढ़ाएं, जिससे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकेें। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हेल्थ वेल्नेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ को भी अपने सेंटर पर टीकाकरण सत्र आयोजित करवाने निर्देश दिए गए हैं। जिससे की ग्रामीण जनता को टीकाकरण के लिए लंबी दूरी न तय करनी पड़े।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment