.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सालाना गुरुमत समागम के लिए निजामाबाद तैयार, पहुंचे सेवादार


श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित होगा आयोजन

कार्यक्रम के पहले दिन दो अप्रैल को गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ प्रारंभ होगा

आजमगढ़ : निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में होने वाले गुरुमत समागम (सालाना जोड़ मेले) की तैयारियां गुरुवार को पूरी होने के साथ संगतों के पहुंचने का क्रम भी शुरू हो गया। उत्तराखंड और आगरा की संगतें गुरुवार की दोपहर बाद ही सेवा के लिए पहुंच गईं। रंग-रोगन और विद्युत झालरों से गुरुद्वारे का सजाया गया है।
पिछले वर्ष सारी तैयारियों के बाद कोरोना के कारण आखिरी वक्त में कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था लेकिन इस बार आयोजन को लेकर हर कोई उत्साहित है। इस वर्ष यह गुरमत समागम राष्ट्रीय स्तर पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दो अप्रैल को गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ प्रारंभ होगा और तीन अप्रैल को दोपहर में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ एवं रात्रि में रैन सभाई जन जागरण कीर्तन वाराणसी के लोग प्रस्तुत करेंगे। चार अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह व सेवादार जगदीश सिंह सलूजा ने बताया कि यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। आखिरी दिन गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। सुखद यह कि कस्बे के सभी लोगों में आयोजन को लेकर उत्साह है। हर कोई अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाता रहा है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना गाइडलाइन के कारण अंतिम समय में कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment