.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्वर्ण पदक विजेता सूरज का फूल-मालाओं से हुआ अभिनंदन


कायस्थ महासभा ने समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया

आजमगढ़ : श्रीनगर से सोना जीतकर लौटे सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का कायस्थ महासभा ने गुरुवार को अराजीबाग में एक समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। उन्हें फूल मालाओं से लादने के साथ अंगवस्त्र भेंट किया गया। सूरज श्रीनगर में आयोजित नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2021 में प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग कर 85-90 किलो भार वर्ग में कई प्रांत के खिलाड़ियों को धूल चटाई है। एडवोकेट विद्याधर श्रीवास्तव ने बताया सूरज की उपलब्धि से प्रदेश, जनपद व समस्त कायस्थ समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समाज के लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को भी खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। सूरज ने कहाकि समाज ही नहीं किसी भी बच्चे को खेल की बारीकियां सिखाने को तैयार हूं। मैं अपने लिए आयोजित सम्मान समारोह से खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं। जिले के युवा खेलों में आगे बढ़ें, इसमें अपार संभावनाएं हैं। डॉ. भक्तवत्सल, भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम, राजेन्द्र वर्मा, राजेश मोहन श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, मुनीश अस्थाना,मृगांक शेखर सिन्हा ,गोपाल श्रीवास्तव, पद्मनाभ श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment