.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टीका उत्सव के दूसरे दिन टीका लगवाने और जांच को उमड़े लोग

कोरोना जांच कराने को उमड़े लोग


मंडलीय व महिला अस्पताल में लगी लाइन, 9000 के सापेक्ष 9107 को लगा टीका

बढ़ी जागरूकता, स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट कराने को भी उमड़ने लगी भीड़

आजमगढ़ : कोरोना 'टीका उत्सव' में दूसरे दिन भी जनता ने उत्साह का तड़का लगाया। शहर से लेकर गांव तक के अस्पतालों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मंडलीय एवं जिला अस्पताल में सुबह इसकी बानगी देखने को मिली। दोनों अस्पतालों में लगे चार बूथों पर ड्यूटीरत कर्मचारियों को सांस लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही थी। दोनों ही जगहों पर 540 लोगों ने टीका लगवाया। शाम में ग्रामीण इलाकों से रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्यकर्मियों के चेहरे भी खिल उठे थे। दरअसल, नौ हजार के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 9107 लोगों ने टीका लगवाया जो कि 101.19 फीसद रहा।
इसे जागरूकता ही कहेंगे। एक दिन लोगों को जांच कराने के लिए पकड़कर ले जाना पड़ता था। आज स्थिति यह है कि लोग खुद से अस्पताल पहुंच रहे अपनी जांच कराने। यह जनता का जागरूकता संदेश है कि कोरोना के दिन जल्द लदेंगे। मंडलीय अस्पताल में जनसामान्य के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था है। दोपहर में 12 बजे के बाद नमूने लिए जाते हैं। उसके दो घंटे बाद लोगों को रिपोर्ट दे दी जाती है। हालांकि, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजी जाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment