.

.

.

.
.

आज़मगढ़:अब कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे 70 फीसद बेड


सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया में 30 जून तक के लिए हुआ संशोधन

निर्धारित दर से अधिक फीस लेने पर होगी कार्रवाई- डीएम

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों के तात्कालिक प्रभाव से 30 जून तक भर्ती प्रकिया में सम्यक विचारोपरांत संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सालयों, राजकीय मेडिकल कालेजों और निजी मेडिकल कालेजों में कोविड मरीजों के भर्ती की प्रक्रिया इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से की जाएगी। 70 फीसद बेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। शेष 30 फीसद बेड का आवंटन इन अस्पतालों द्वारा आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्वयं किया जा सकेगा। बताया कि संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या बढ़ जाने से भर्ती कराने की व्यवस्था बहुत प्रभावशाली तरीके से लागू नहीं हो पा रही है, जिसके कारण मरीजों को कठिनाई हो रही है। डीएम ने बताया कि निजी कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर स्वयं भर्ती करवा सकेंगे। यह अस्पताल मात्र 10 फीसद (श्रेणीवार) बेड आरक्षित रखेंगे, जिन पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से भर्ती करवाया जा सकेगा। निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती करने के बाद इसकी सूचना तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर अंकित की जाएगी। निजी अस्पतालों से प्रतिदिन सुबह आठ बजे एवं अपराह्न चार बजे रिक्त बेड की संख्या श्रेणीवार (आइसोलेशन बेड, आक्सीजन बेड, आइसीयू व एचडीयू) अस्पताल के बाहर जनसामान्य के लिए चस्पा किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के पोर्टल पर भी अवगत कराया जाएगा। निजी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करना होगा और सरकार से निर्धारित दरों पर ही लोगों से फीस वसूल की जाएगी। इसका उल्लंघन उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत दंडनीय होगा। जिला प्रशासन सभी कोविड अस्पतालों की सूची, उनके उपलब्ध बेड की संख्या (श्रेणीवार), अस्पताल का पता एवं नोडल अधिकारी का विवरण एवं निजी कोविड अस्पतालों के लिए निर्धारित की गईं दरें समाचार पत्रों में विज्ञापित कराई जाएंगी। यह सूचना जिले की बेवसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment