.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के कारण सख्त चेकिंग करें- डीएम


बिना मास्क के निकले व्यक्तियों का चालान करना सुनिश्चित करें

जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें लोग- डीएम

आजमगढ़ 06 अप्रैल-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन में तेजी लायें। उन्होने कहा कि प्रतिदिन वैक्सीनेशन एवं एन्टीजन टेस्ट की फीडिंग हर-हाल में सुनिश्चित किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शाम 5ः00 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन एवं एन्टीजन टेस्ट की फीडिंग कार्य को सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सैम्पलिंग, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन एवं एन्टीजन टेस्ट शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि संबंधित एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर दिये गये गूगल सीट से डाटा एकत्रित कर बाहर से आये हुए लोगों की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा दिये गये गूगल सीट के अनुसार वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग एवं एन्टीजन टेस्ट की फीडिंग प्रत्येक दिन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के कारण सख्ती से चेकिंग किया जाय। उन्होने कहा कि बिना मास्क के व्यक्तियों का चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शहर के सभी चौराहों पर बिना मास्क के लोगों का चालान करकें फोटो मीडिया में शेयर करें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोविड-19 से संक्रमित जो केस नये आ रहे हैं, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग तेजी से शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कन्टैक्ट ट्रेसिंग में जिनकी सैम्पलिंग की जा रही है, जब तक उनकी जॉच रिपोर्ट नही आ जाती है, तब तक उनको होम क्वारंटाइन में रखा जाय, यदि उनकी जॉच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उनको 07 दिनों तक घर में होम क्वारंटाइन रहने हेतु निर्देशित करें। उन्होने कोविड कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों से फोन के माध्यम से बातचीत करके उनकी मानीटरिंग करते रहें। 
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया कि जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें एवं सेनिटाइजर अपने साथ रखें, दो गज की दूरी का पालन करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ0 एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय, जिला अस्पताल के एसआईसी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, बीएसए अम्ब्रीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment