ग्राम पंचायत शमसाबाद के लोगों ने गांव में प्रदर्शन किया
आजमगढ़: ग्राम पंचायत शमसाबाद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1995 में जब से पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू हुआ है, तब से ग्राम पंचायत शमसाबाद कभी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं हुई। इस बार के पंचायत चुनाव उक्त सीट सामान्य हो गयी है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है। बृहस्पतिवार को इसी मामले को लेकर अहरौला ब्लाक के शमसाबाद के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और समसाबाद सीट को आरक्षित किये जाने की मांग किया। ग्रामीण किस्मती ने बताया कि जब से ग्राम पंचायत के लिए आरक्षण शासनादेश लागू हुआ है तब से आज तक इस ग्राम पंचायत को कभी सुरक्षित सीट नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में ओबीसी महिला सीट हुई थी, इसके पहले सामान्य थी। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत शमसाबाद को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट करने की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment