.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे को प्रशासनिक अधिकारी वर्ग की ओपन श्रेणी में दोहरा खिताब



आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैंपयनशिप में कमिश्नर व डीआईजी की जोड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

आजमगढ़: जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आजमगढ़ डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन बैडमिंटन चैंपयनशिप का उदघाटन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने फीता काटकर किया। इसके बाद शुरू हुए आयोजन में आजमगढ़ डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने प्रतिभाग करते हुए प्रशासनिक अधिकारी वर्ग के ओपन श्रेणी में दोहरा खिताब हासिल किया। 
गुरुवार को जारी मैच के परिणाम - 
प्रशासन पुरुष ओपन युगल वर्ग : विजय विश्वास पंत और सुभाष चन्द्र दुबे ने सौरभ सक्सेना व अजय प्रताप को सेमीफाइनल में 21-10 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय की जोड़ी ने विजय रत्न व दिलीप को 21- 12 21-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी वर्ग के फाइनल में विजय विश्वास पंत व सुभाष चन्द्र दुबे ने दीनानाथ यादव व संतोष पाण्डेय को 21-11 21-17 से पराजित कर खिताब हासिल किया।
प्रशासनिक पुरुष एकल वर्ग : सुभाष दुबे ने विजय रतन को 21-10 21-18 से सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दीनानाथ यादव ने सौरव सक्सेना को 21-18, 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी वर्ग के फाइनल में सुभाष चन्द्र दुबे ने दीनानाथ यादव को 21 -10 ,21 18 से पराजित कर पुरुष एकल का खिताब हासिल किया।
चैंपियनशिप के वेटरन वर्ग की प्रतियोगिता में शुक्रवार की सुबह सात बजे प्रारंभ प्रारंभ होगी और पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन संपन्न होगा। गुरुवार के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आर पी सिंह, उप क्रीडाधिकरी राज नारायण सिंह, राघवेन्द्र, राय, सी ए बाबू, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाडी, बाबू लाल, राघवेंद्र सिंह, जनर्दान राय, सचिन सिंह, जावेद अहमद, अनुपम आदि मौजूद थे। वहीं आयोजन से पूर्व अथिति द्वय का बुके द्वारा स्वागत सौरभ सक्सेना, सौरभ राय ,दीनानाथ यादव, के एम श्रीवास्तव, सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। अथितियाें का स्वागत आयोजन सचिव सौरभ राय ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन अजेंद्र राय ने किया। आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में करन श्रीवास्तव, पवन पांडेय, सीमा चौहान , माया कुमारी, प्रफुल्ल पांडेय आदि ने योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment