.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फर्जी कागजात पर सीज हुए वाहन रिलीज कराने वाले 04 गिरफ्तार


सिधारी पुलिस ने फर्जी कागजात पर रिलीज हुए तीन ट्रक, दो लैपटाप, चार्जर, मोहर आदि बरामद किया

आजमगढ़: जिले की सिधारी थाने की पुलिस ने गुरुवार को बैठौली बाइपास से फर्जी कागजात तैयार कर आरटीओ द्वारा पकड़े जाने वाले वाहनों को थाने से छुड़ाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर ली। पुलिस इनके पास से फर्जी कागजात पर रिलीज हुए तीन ट्रक, दो लैपटाप, चार्जर, रबड़ की मोहर आदि बरामद की। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी लंबा है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजवा दी। साथ ही गिरोह से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की तलाश में दबिश दे रही। पुलिस के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
सीओ सिटी डॉ. राजेश कुमार तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में मऊ जिले के सरायलखंसी थाने के हरपुर गांव निवासी इस्माइल अहमद, गाजीपुर जिले के मोहम्मदपुर थाने के पहाड़ीपुर गांव निवासी संजय कुमार यादव, सिधारी थाने के सफुद्दीनपुर गांव निवासी महेश यादव और सिधारी थाने के घोरठ गांव निवासी संतोष तिवारी का नाम शामिल है। सीओ सिटी के मुताबिक एआरटीओ द्वारा 13 मार्च को टैक्स न जमा करने वाले तीन ट्रकों को पकड़कर सिधारी थाने की पुलिस के हवाले किया था। इस गिरोह के सदस्यों ने फर्जी रिलीज आर्डर बनाकर उक्त तीनों ट्रकों को थाने से छुड़ा ले गए। बाद में जांच हुई तो पता चला कि तीनों ट्रकों को फर्जी कागजात पर रिलीज कराया गया है। इसके बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सिधारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ बैठौली बाइपास घेराबंदी कर तीनों ट्रकों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर दो लैपटाप, चार्जर, रबड़ मोहर आदि बरामद हुआ। सीओ सिटी के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह का बड़ा नेटवर्क है। इसमें करीब एक दर्जन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों को जेल भेजवा दिया गया। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment