.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बूथ निर्माण व एएमएफ व्यवस्था को प्रभारी अधिकारी नियुक्त हुए


बीडीओ व एडीओ पंचायत होंगे सहायक प्रभारी अधिकारी

डीएसओ व डिप्टी आरएमओ को भी सौंपी गई जिम्मेदारी

आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांति एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी की नियुक्ति किया गया है, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी बूथ निर्माण एवं एएमएफ व्यवस्था व स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए डीडीओ प्रभारी और समस्त खंड विकास अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी मतदान स्थलों का आयोग के निर्देशानुसार समय से निर्माण कराएंगे। मतदान स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही मतदान के बाद सील्ड मतपेटिकाओं को रखे जाने के लिए निर्धारित मतगणना केंद्रों पर स्ट्रांग रूम का समय से निर्माण कराएंगे। डीएसओ को प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी भोजन एवं जलपान व्यवस्था नियुक्त किया गया है, जो पंचायत चुनाव के दौरान मतदान व मतगणना कार्मिकों को आयोग के निर्देशानुसार भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कराएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment