.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एक्सप्रेसवे के लिए खनन से बने गड्ढे में गिरकर एक और की मौत


सठियांव के काशीपुर गांव के पास पानी भरे गढ्ढे में गिर गया 06 वर्षिय बालक

आजमगढ़: सठियांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खनन से बने गड्ढे में गिरकर एक और की मौत हो गई। सठियांव क्षेत्र के गांवों से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के लिए खेतों से भारी मात्रा में मिट्टी निकाली गई है, जिससे कई मीटर गहरे और लंबे-चौड़े गड्ढे बन गए हैं। काशीपुर गांव निवासी रामप्रसाद राम का छह वर्षीय पुत्र अविनाश प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम/पर दूसरी कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार की शाम शिवरात्रि के दिन गांव के बाहर कुटी पर श्रद्धालुओं का रेला लगा था । इससे थोड़ी दूर पर एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी निकाल कर काफी गहरा कर दिया गया है। गड्ढे में पानी भरा हुआ है। अविनाश बकरी चराने पोखरे के पास गया था ,जहां पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया। जबतक ग्रामीण उसको बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सठियांव क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में नियम के विरुद्ध सरकारी जमीन से निकाले गए मिट्टी के गड्ढे में गिरने से लोग चोटिल होने के साथ अनहोनी के शिकार हो रहे हैं । बीते दिनों देवरिया खालसा गाँव में रेल कर्मचारी की शौच के बाद गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment