.

.

.

.
.

आज़मगढ़: छात्राओं ने सृजनात्मकता से ग्रामीण व महानगरीय स्त्री जीवन को प्रतिबिंबित किया



आर.के.एम. कैंपस में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

आज़मगढ़: सोमवार को आर.के.एम. कैंपस, जमीन हरखोरी, सगडी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बहुस्तरीय कार्यक्रम का सुनियोजित आयोजन किया गया। जिसमें
विविध उम्र के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। संस्था की डायरेक्टर एवं चेयरमैन डाॅ. सुनीता व के.बी. सिंह ने ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूआत अपने सकरात्मक संदेश के साथ किया। 
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के थीम केंद्रित विषय पर पोस्टर मेकिंग, रंगोली एवं गायन-नृत्य की प्रतियोगिता कराई गयी। पोस्टर, पेंटिंग में करीना अव्वल रहीं। वहीं वूमेन राइट्स के तहत मीनाक्षी ने बाजी मारी जबकि रंगोली में सामूहिक टीम की जीत हुई। सभी विद्यार्थियों ने अपने सृजनात्मक कार्यपद्धति से ग्रामीण व महानगरीय स्त्री जीवन को प्रतिबिंबित किया।


पाॅवर स्टेप इन एजूकेशन के अंतर्गत मार्शल नृत्य के तहत स्त्री सशक्तिकरण एवं आर्थिक मजबूती का संदेश देने का प्रयास अति विशिष्ट रहा। ग्रुप डांस में श्रेयांशी, कल्पना, शिखा, सोनम, अदिति, आरुषि, अनुश्री सुन्दर, सीखपरक व शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके डा. सतीश, अंकुर, प्रीति, सुहेल, कुलदीप, कुमुद, पिंटू सहित सभी शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment