.

.

.

.
.

आज़मगढ़: महिला कोरोना वारियर्स समेत अभया शक्तियां को किया गया सम्मानित



अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभया महिला सेवा संस्थान ने आधी आबादी में ऊर्जा का संचार किया

आजमगढ़: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभया महिला सेवा संस्थान द्वारा पालीवाल गेस्ट हाउस में महिला कोरोना वारियर्स समेत कई अभया शक्ति को सम्मानित कर आधी आबादी में ऊर्जा का संचार किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद विभूतियों के वेशभूषा में रैम्प पर वॉक कर अभया शक्त्यिं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे को सचिव अनामिका सिंह पालीवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत डीआइजी सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर यह सम्मान समारोह बेहद खास है, जिस तरह से अभया महिला सेवा संस्थान, महिला सुरक्षा, स्वालम्बन, महिला सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है, उसे अहर्निश आगे भी मजबूती से जारी रखते हुए महिलाओं में अभया शक्ति का संचार करें।
कार्यक्रम आयोजिका व संस्थान की सचिव श्रीमती अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि महिलाएं खुद को असहाय और कमजोर न समझे बल्कि वे समाज में उनकी एक बड़ी हिस्सेदारी है। महिलाएं खुद को सबल बनाये क्योंकि आप की सहायता करने कोई और नहीं आयेगा आपको इसके लिए खुद ही मजूबती से स्वालम्बन की दिशा में आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करना होगा, सफलता जरूर मिलेगी। महिलाओं के उत्थान के लिए अभया महिला सेवा संस्थान की जहां कहीं भी आवश्यकता होगी, वह सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ी नजर आयेंगी।
इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में डेन्टल सर्जन डॉ पूनम पाल, माईक्रोबायलॉजिस्ट जीएमसी चक्रपानपुर की डॉ प्रतीक्षा श्रीवास्तव, अनीता मैरन, पूनम शुक्ला, नर्स चंद्रकला व सुषमा गोस्वामी को अभया नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद वैश्विक आपदा कोरोनाकाल में सुरक्षाकर्मी के रूप में अपनी सेवा देने वाली नीलम मिश्रा, पूनम प्रजापति, कंचन रजक, प्रीति देवी, पूजा सिंह, गुंजन यादव को सम्मानित किया गया तो वहीं स्वच्छता के लिए महिला सफाईकर्मी लक्ष्मी देवी, सीमा देवी को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में भविष्य दीप कला केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तो कैफी आज़मी विद्यालय फूलपुर की बालिकाओं द्वारा आत्म रक्षा पर अधारित मार्शल आर्ट की प्रस्तुति व राहुल चिल्ड्रेन अकादमी ने “बेटियां“ गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को डॉ मातवर मिश्रा, डा परवेज, श्रीमती हीना देसाई, रुचि अग्रवाल ने भी संबोधित किया। संचालन डा प्रतिभा सिंह ने किया।
इस मौके पर संरक्षक सन्ध्या राय, उषा शर्मा, शारदा सिंह, मधू श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, अनिता सिंह, मन्जू राय,सोनी अग्रवाल, पूनम श्रीवास्तव, अरुणिमा सिंह, मीनू राय, व अध्यक्ष कविता यादव, उपाध्यक्ष कुसुम मिश्रा, महामंत्री बीना गुप्ता, मंत्री पूनम पांडे, कोषाध्यक्ष अंजू श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पूजा वर्मा की भूमिका मुख्य रही। समारोह में भारी संख्या में मातृ शक्तियां मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment