.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर घायल,साथी फरार


एसटीएफ लखनऊ, दीदारगंज व बिलरियागंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,तमंचा व कारतूस बरामद

गिरफ्तार बदमाश बदरे आलम कल्लू पर दर्ज हैं लगभग 02 दर्जन मुकदमें- सुधीर कुमार सिंह, एसपी

आज़मगढ़: एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की टीम व थानाध्यक्ष दीदारगंज व थानाध्यक्ष बिलरियागंज आजमगढ़ की पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान 25000 रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम विन्दवल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है।
मुखबिर द्वारा एस0टी0एफ0 के उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह को सूचना मिली कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू कि तलाश कर रहे है वह आजमगढ़ में पशु तस्करी का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर आज़मगढ़ आये एसटीएफ उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह थानाक्षेत्र दीदारगंज के मार्टीनगंज पहुँचे।
एस0टी0एफ0 की टीम, दीदारगंज व थाना बिलरियागंज आजमगढ़ की पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान सोंगर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वो फायर कर भागने लगे, पीछा करने पर ग्राम भादों स्थित ईंट भट्ठे के पास बाइक अनियंत्रित हुई जिससे पीछे बैठा 25000 रुपये का ईनामी कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू नीचे गिर पड़ा और तमंचा लोड करने लगा । पुलिस टीम ने भी गोलियाँ चलाई , एक गोली पैर में लगी तो दूसरा बदमाश बाइक समेत फरार हो गया। गिरे हुए बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर लगभग 02 दर्जन मामले दर्ज हैं , उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment