.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम व अन्य प्रशासनिक अफसरों ने लगवाया कोविड का टीका


08 मार्च से 92 सरकारी चिकित्सालयों एवं 10 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण होगा- सीएमओ

आजमगढ़: पूरे जिले में 27 स्थानों पर फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों एवं 45 से 59 उम्र के लोगों को टीकाकरण लगाया गया। जिनका लक्ष्य 1262 है।
मंडलीय चिकित्सालय में डीएम राजेश कुमार, सीआरओ हरी शंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. इफ्तेखार अहमद सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं वहां के कर्मियों को भी कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि आठ मार्च से जिले के 92 सरकारी चिकित्सालयों एवं 10 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण सत्र आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्थल पर सरकारी चिकित्सालयों में 120 लाभार्थियों एवं प्राइवेट चिकित्सालयों पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण टीकाकरण स्थलों पर टीका कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर सरकार की गाइडलाइन से इतर लोगों को टीका लगवाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने की भी कोशिश हो रही है, जो कि बेहद गलत है। ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें। क्योंकि टीकाकरण में लगे कर्मी अपना दायित्व पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment