भाजपा कार्यकर्ता हूं, सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का प्रयास करते रहना है- अखिलेश कुमार मिश्रा
आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व द्वारा आजमगढ़ सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्रा गुड्डू को प्रदेश कार्यसमिति पुनः सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। अखिलेश मिश्रा ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के एक सिपाही के साथ कार्यकर्ता है। पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है मै उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और आगे भी जो जिम्मेदारी मुझे मिली है मैने उसको पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया भी हूं। मै एक कार्यकर्ता होने के नाते अपने सभी कार्यकर्ता के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का प्रयास करता था और करता भी रहूंगा । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने कहाकि अखिलेश मिश्रा जी को पुनः कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। जिससे पूरे नगर में हर्ष है। मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह,राजन उपाध्याय,अमन गर्ग, धर्मवीर चौहान, मनोज बौद्ध, अवनीश चतुर्वेदी, शेखर लाल श्रीवास्तव, पंकज मोदनवाल, मुंशी निषाद, संतोष चौहान, रमेश चंद्र सैनी, आदर्श शुक्ला, अच्छेलाल साहू, अभिषेक गुप्ता, सौरभ सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment