.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अज्ञात वाहन ने मजदूर को रौंदा, मौत


गुरुवार की रात सड़क पार करते समय हुआ हादसा
 

जीयनपुर क्षेत्र के तरौका के रहने वाले थे, परिवार में मचा कोहराम 

आजमगढ़ : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे की भनक लगने पर इलाकाई लोग उसे बचा लेने की उम्मीद में निकट के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हादसे की भनक लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। जीयनपुर पुलिस हादसे की वजह जानने में जुट गई है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव निवासी जगरनाथ यादव (30) पुत्र किशोरी यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह गुरुवार की रात करीब 10 बजे जमसर गांव से अपने घर लौट रहे थे कि महादेवा मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जगरनाथ किसी बड़े वाहन की चपेट में आए होंगे। उन्हें स्थानीय लोग खून से लथपथ स्थिति में जीयनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, लेकिन उस समय तक उनकी सांसें थम चुकीं थीं। जगरनाथ दो भाइयों में छोटे एवं अविवाहित थे। बड़े भाई हरीनाथ राजमिस्त्री का कार्य करते हैं जबकि वह मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पंचनामा के उपरांत परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment