.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चुनी हुई सरकार के अधिकार छीन नौकरशाहों को देना चाहती है केंद्र सरकार-आप


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 के विरोध में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को पत्रक भेजा

आजमगढ़: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन एवं सरकार विरोधी नारेबाजी किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम-2021 बिल लाकर दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुनी हुई सरकार के सारे अधिकार छीनकर नौकरशाहों के हवाले करना चाहती है, जो लोकतंत्र की हत्या है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाहट में केंद्र सरकार षड्यंत्र कर चोर दरवाजें से संविधान पीठ के फैसले को पलटने की साजिश कर रही है, जो किसी भी सूरत में जनता होने नही देगी और जिसके लिए संसद से लेकर सड़क तक तेज संघर्षरत किया जायेगा। केंद्र सरकार लोकतंत्र में राजतंत्र लाने का रास्ता बनाने की फिराक में है, जो किसी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा। 
जिला प्रभारी संध्या राजभर ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में काम करने वाली सरकार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, और उसे षड्यंत्र करते अधिकारहीन कर देना चाहती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, जयप्रकाश सिंह, उमेश सिंह, इसरार अहमद, तेजबहादुर यादव, अशोक यादव, निशान मेहदी, डा सर्फुद्दीन, डा रामदुलार, गोरख यादव, गौरव यादव, प्रियंका गोंड, अरविन्द्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, डा वीरेन्द्र यादव, चन्द्रभूषण मौर्य, नुरूज्जमा, मनोहर लाल, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार सिंह, रामभवन प्रजापति, पंकज भारती, आनंद यादव, रामरूप यादव, मृत्युजंय राय सहित आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment