.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मण्डलायुक्त के निरीक्षण में फिर मिले 16 कर्मचारी अनुपस्थित


वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

आज़मगढ़ 27 मार्च -- शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा निरन्तर किये जा रहे औचक निरीक्षण के दौरान पुनः तीन कार्यालयों में कुल 16 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जबकि एक कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित मिले। ज्ञातव्य को कि उनके द्वारा गत 23 मार्च को भी स्थानीय नेहरू हाल स्थित दो कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कुल 7 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। मण्डलायुक्त द्वारा शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही उनसे अनुपस्थिति के सम्बन्ध स्पष्टीकरण प्राप्त कर संस्तुति सहित तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले कोषागार कार्यालय का निरीक्षण् किया जहाॅ 27 कर्मचारियों में से 5 कर्मचारी लेखाकार मानिक चन्द्र श्रीवास्तव व अश्वनी कुमार, रोकड़िया सुरेश प्रसाद गुप्ता व रामकृष्ण बरनवाल तथा उपरोकड़िया अश्वनी कुमार चैहान अनुपस्थित पाये गये। तत्पश्चात उन्होंने कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, नलकूप मण्डल का निरीक्षण किया जहाॅं 15 कर्मचारियों में से 5 कर्मचारी संगणक राजेश्वर सिंह, कनिष्ठ सहायक अंगद यादव, हेल्पर गुला राम, धावक नीरज कुमार तथा चपरासी सन्तोष सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड कार्यालय के निरीक्षण में कार्यरत कुल 30 कर्मचारियों में से 6 कर्मचारी क्रमशः कनिष्ठ सहायक राम अकबाल सिंह व शशि कला, चपरासी उदयराज, चन्द्रभूषण व राजेश कुमार यादव तथा चैकीदार राजेश कुमार मौर्य अनुपस्थित थे। अधीक्षण अभियन्ता, चतुर्थ दशम् मण्डल कार्यालय में कार्यरत सभी 14 कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे। यह भी उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त के निर्देश पर गत 6 जनवरी को अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र द्वारा उक्त कार्यालय के किये गये औचक निरीक्षण के समय भी सभी कर्मचारी उपस्थित मिले थे। उन्होंने इस स्थिति पर सन्तोष व्यक्त किया।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने लगातार निरीक्षण के बावजूद कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने साथ अधीनस्थत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित समय सुनिश्चित करायें। उन्होंने आगाह किया कि कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण का सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा तथा कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment