.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 12 लाख की लूट के आरोपी को एसटीएफ ने मुम्बई से दबोचा


फूलपुर कस्बे में डेढ़ साल पहले हुई थी लूट, 05 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हुए थे,एक ओर की तलाश

आजमगढ़: फूलपुर कस्बा में डेढ़ साल पूर्व वेस्टर्न मनी यूनियन संचालक से हुई 12 लाख 02 हजार की लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार के इनाम घोषित किया है। पांच बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। छठे आरोपी को एसटीएफ ने 25 फरवरी को मुंबई से गिरफ्तार किया। सातवां आरोपी उमर अभी भी फरार चल रहा है।
फूलपुर कस्बा निवासी उमाशंकर जायसवाल पुत्र शिवकुमार जायसवाल की स्थानीय कस्बा में रोडवेज के पास वेस्टर्न मनी यूनियन का संचालन करता है। 29 जुलाई 2019 को वह सरायमीर के एक बैंक से 12 लाख दो हजार रुपये लेकर बाइक से लौट रहा था। फूलपुर कस्बा के पास कार सवार बदमाशों ने उसे धक्का मारकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान मो. वकी खान पुत्र इन्तसार अहमद, रेयान पुत्र इसरार उर्फ नाटे निवासीगण छित्तेपुर थाना सरायमीर, अकदस पुत्र नजरे आलम उर्फ नन्हू, असवद पुत्र तब्बूल उर्फ तालिब व उमर पुत्र अतीकुर्रहमान निवासीगण फरिहा थाना निजामाबाद, वसीम पुत्र अबरार निवासी कतरा नूरपुर थाना फूलपुर व साकिर पुत्र शाह आलम निवासी पारा थाना सरायमीर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर छह लाख 58 हजार रुपये बरामद किए थे। अभियुक्तगण असवद व उमर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे । इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके मिलने छिपने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लखनऊ शाखा से भी अनुरोध किया गया था। एसपी ने बताया कि विवेचक प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, व एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के सहयोग से फरार अभियुक्त अभियुक्त असवद पुत्र तब्बूल उर्फ तालिब को मुंबई क्षेत्र के थाना नौपाडा अन्तर्गत हरि निवास सर्कल से स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से 25 फरवरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो मोबाइल व 10 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment