.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पंचायत चुनाव आरक्षण सूची को लेकर रही गहमागहमी, 03 मार्च को प्रकाशन


प्रधान के 1858, जिला पंचायत सदस्य के 84, बीडीसी के 2104 पदों पर होना है चुनाव

विकास भवन से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक रही हलचल

आजमगढ़: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारी तेज हो गई है। मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों के निर्धारण, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और मतदान कर्मियों की डयूटी सुनिश्चित करने के बाद पदों के पदवार आरक्षण की सूची प्रकाशन को लेकर मंगलवार को भी दिनभर माथापच्ची होती रही। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि देर रात तक सूची फाइनल हो जाएगी। बुधवार को निर्धारित अंतिम दिन में पदवार आरक्षण की सूची आमजन के लिए प्रकाशित कर दी जाएगी। 2015 का चुनाव जिले की 1871 ग्राम पंचायतों और 86 जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए हुआ था। हालांकि नगर निकायों के विस्तार के बाद वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या 1858 और जिला पंचायत सदस्य की सीटें 84 हो गई है। जबकि सदस्य क्षेत्र पंचायत की 2104 और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 22,824 पदों की सीटें हैं। इस बार इन सभी चार सीटों के लिए एक साथ चुनाव होगा। ज्ञात हो कि शासन ने सभी पदों के लिए 1995 से लेकर 2015 तक के पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी। उधर, पदवार आरक्षण की सूची के प्रकाशन को लेकर विकास भवन से लेकर ब्लाक मुख्यालयों तक गहमागहमी की स्थिति रही। लोग सूची के चस्पा होने का इंतजार करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment