.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड़ में अंतरराज्यीय दो मोबाइल चोर गिरफ्तार


शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 14 मोबाइल फोन, बाइक व तमंचा बरामद किया

आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात जुनेदगंज के समीप से मुठभेड़ के दौरान दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की 14 मोबाइल फोन, बाइक व तमंचा बरामद किया। पुलिस के अनुसार दोनों झारखंड के निवासी और अंतरराज्यीय मोबाइल चोर हैं।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह पुत्र स्व. बंशलोचन सिंह शुक्रवार को कचहरी में मुकदमे की तारीख देखने के लिए गए थे। इस बीच जेब में रखा उनका मोबाइल व पर्स उचक्कों ने उड़ा लिया। पीड़ित ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर से मिली सूचना पर शहर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्त, सब इंस्पेक्टर ब्रह्मदीन पांडेय, कमलाकांत वर्मा शनिवार की रात जुनेदगंज के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। कुछ देर बाद एक बाइक से दो बदमाशों को आजमपुर-चकिया की ओर से आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। अचानक एक बदमाश पुलिस पर फायर करने लगा। हल्की मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के 14 मोबाइल व बाइक बरामद हुआ। पकड़़े गए मोबाइल चोरों में सुदामा महतो ग्राम नया टोला महराजपुर थाना तेलझाड़ी, सिद्धार्थ कुमार ग्राम तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड प्रांत के निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment