.

.
.

आज़मगढ़: महाराष्ट्र व केरल से आने वाले यात्रियों की होगी विशेष निगरानी - सीएमओ


वहां बढ़े कोरोना मामलों से शासन के निर्देश पर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

लक्षण प्रतीत होने पर क्वारंटाइन कर कोरोना की जांच कराई जाएगी- सीएमओ 

आजमगढ़: महाराष्ट्र और केरल में प्रतिदिन अधिक संख्या में कोरोना वायरस के नए केस की सूचना पर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे की सक्रियता बढ़ गई है। दोनों राज्यों से जिले में आने वाले यात्रियों की निगरानी को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। लक्षण प्रतीत होने पर क्वारंटाइन और कोरोना की जांच कराई जाएगी।अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि विगत अनेक सप्ताह से उत्तर प्रदेश में कोविड रोग के नवीन मामलों की संख्या काफी कम है।अनेक जिलों में सक्रिय केस की संख्या शून्य या एक है। ऐसी स्थिति में नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के उचित क्वारंटाइन और कोरोना संक्रमण के लिए जांच कराया जाना अत्यधिक आवश्यक है, जिससे कोरोना वायरस के नए प्रसार की संभावना को कम किया जा सके। जिसके लिए अब यात्रियों की सर्विलांस, क्वारंटाइन, जांच और आइसोलेशन का अनुपालन करना होगा । साथ ही लक्षणयुक्त होने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाएगा । ट्रेन और बस आदि से आने वाले यात्रियों की सूचना संबंधित परिवहनकर्ता से प्राप्त कर निगरानी एवं आवश्यकतानुसार टेस्टिग की कार्रवाई की जाएगी। प्रचार सामग्री सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर प्रदर्शित की जाए। यात्रियों की सूची प्राप्त करवाकर जनपदीय सर्विलांस दलों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के मिश्र ने कहा की शासन का आदेश मिला है। जिलाधिकारी के साथ बैठक कर पूरी रणनीति बना ली जाएगी। दोनों राज्यों से आने यात्रियों की सतत निगरानी करते हुए जांच व कोरंटाइन कराया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment