.

.

.

.
.

आजमगढ़: विश्वविद्यालय नहीं बनने से खफा ग्रामवासियो ने जताया आक्रोश


संवैधानिक तरीके से जुलूस, धरना प्रदर्शन से लेकर घेराव का कार्यक्रम शुरू करने की दी चेतावनी


आज़मगढ़: आज़मगढ़ नगर के निकट दौलतपुर और मोहब्बतपुर गांव में विश्वविद्यालय नहीं बनने से ग्रामवासी आक्रोशित हैं और स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इसके विरुद्ध आंदोलन का एलान कर दिया है। मोहब्बतपुर के राम जानकी मंदिर पर आयोजित संकल्प सभा में ग्रामवासियो ने तब तक अनवरत संघर्ष करने के लिए हुंकार भरी, ज़ब तक यहां विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो जाता। सभा के संयोजक अजय कुमार सिंह ने कहा कि कल से इसके लिए संवैधानिक तरीके से जुलूस, धरना प्रदर्शन से लेकर घेराव का कार्यक्रम शुरू होगा। सतीश सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर दोनों गांव त्रिस्तरीय चुनाव बहिष्कार भी करेगा। जिसके लिए पूरी तरह से शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। ग्राम प्रधान रणविजय सिंह ने कहा कि ग्रामवासियो ने अपनी कीमती उपजाऊ भूमि विश्वविद्यालय के नाम पर कम दामों पर प्रशासन को बेच दी। कामेश्वर सिंह ने कहा कि उनके साथ धोखा किया गया है जिसका वे हर स्तर पर विरोध करेंगे। महिलिया निवासी मनीष गोड़ ने कहा कि ग्रामवासियो ने अब मुट्ठी बांध ली है और कमर कस ली है। राकेश गाँधी ने ग्रामवासियो से आह्वान किया कि बिना लड़े सफलता नहीं मिलती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री मनीष जी ने कहा कि ग्रामवासियो की एकजुटता के आगे जिला प्रशासन को नतमस्तक होना ही पड़ेगा। अनुज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। संतोष पाण्डेय ने कहा कि लो लैंड के नाम पर विश्वविद्यालय नगर से दूर ले जाने की साजिश की जा रही है। संकल्प सभा को विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक डा0सुजीत भूषण, डा0प्रवेश कुमार सिंह, डा0मनिंदर सिंह, अनीता द्विवेदी,अवधेश राम, साधू, अमित कुमार सिंह, शिवबोधन उपाध्याय, दीनानाथ सिंह, शिवम्, बालमुकुंद सिंह, अशोक सिंह, ज्ञानपाल सिंह, मार्तण्ड सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सभा में सत्यजीत श्रीवास्तव, फैजान अहमद, वंशराज सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, श्यामलाल गोंड, बालेश्वर राजभर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment