.

.
.

पेंचक सिलाट खेल संघ को उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ से मिली मान्यता, खिलाड़ियों में हर्ष


आज़मगढ़ के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को महासचिव घोषित किया गया

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश को मान्यता प्रदान किया गया है। जिसमें टीपी हवेलिया को अध्यक्ष, जसपाल सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष व आज़मगढ़ के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को महासचिव के रूप आधिकारिक घोषणा किया गया है। 
पेंचक सिलाट को मान्यता मिलने पर आज़मगढ़ में खिलाड़ियों ने चैंपियंस मार्शल आर्ट्स एकेडमी , कोलबाजबहादुर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ से मान्यता मिलने से पेंचक सिलाट खेल को पूरे उत्तर प्रदेश में एक नई पहचान मिलेगी, खिलाड़ियों का भविष्य और उज्ज्वल होगा, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ से मान्यता मिलना किसी भी खेल संघ के लिए बहुत आवश्यक व महत्वपूर्ण होता है, अब खिलाड़ी मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओ, प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग कर खुद को और निखार सकेंगें। 
इस मौके पर प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र चौहान ने कहा कि ओलम्पिक संघ से मान्यता मिलने से खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल होगा, आज़मगढ़ जनपद के खिलाड़ी उत्साहित हैं, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव माननीय आनंदेश्वर पाण्डेय जी को सभी खिलाड़ियों की तरफ से धन्यवाद। 
मान्यता मिलने पर पेंचक सिलाट खेल संघ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय, पेंचक सिलाट के संरक्षक डॉ सीके त्यागी, गौरव दास अग्रवाल, उपाध्यक्ष पारितोष राय, संदीप सिंह सोनू, विद्याधर श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप सिंह गप्पू ने खुशी जाहिर किया।
इस अवसर पर शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, विनय कुमार, सूरज यादव, संदीप भारद्वाज, अर्चिशा त्रिपाठी, श्रेया सिंह,विजय राय, गुलशन राजभर ,अनमोल यादव,पूजा यादव,सात्विक यादव उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment