.

आज़मगढ़: युवक कांग्रेस ने डीजल, पेट्रोल, गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाल प्रदर्शन किया


कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कार को रस्सी बांध खींचा और खाली गैस सिलेंडर ले कर प्रदर्शन किया

आजमगढ़ : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कार को रस्सी से बांधकर खींचा और खाली गैस सिलेंडर हाथ में उठाकर लहराया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के शहर अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यालय से निकला जुलूस अग्रसेन चौराहा, रैदोपुर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की। अमर बहादुर यादव ने कहा कांग्रेसी सरकारों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य 140 डालर प्रति बैरल रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था। वर्तमान सरकार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य गिरकर 35 से 40 डालर प्रति बैरल तक पहुंचने के बावजूद पेट्रोल का आसमान पर पहुंच गया है।
एनएसयूआइ अध्यक्ष विशाल दुबे ने कहा कि दूरदराज से आने वाले छात्र बाइक का सहारा लेते हैं लेकिन अब उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। धरना-प्रदर्शन में पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय, आशुतोष रजत, स्वदेश गुप्ता, मो. नदीम, रितुराज सिंह, यसब खान, आशुतोष चौबे, आर्यन गोंड, विशाल सोनकर, अंशुल, विशाल यादव, अभयराज आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment