.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने पंचायत चुनावों पर किया मंथन, दर्जनों ने ली सदस्यता



मज़लूमों और महरूमों कि उम्मीद है राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल - मौलाना गुफरान क़ासमी,राष्ट्रीय सचिव

आज़मगढ़: ज़िला पंचायत चुनाव की तैयार को लेकर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ज़िला आज़मगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक मोहम्मदपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव मौलाना गुफरान क़ासमी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह व पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी व नुरुलहुदा उपस्थित रहे। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया और कई लोगों को पार्टी संगठन में पद भी दिया गया। इस मौके पर मौलाना गुफरान क़ासमी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की पहचान इसका संघर्ष ही है और हमे इस संघर्ष को जारी रखना है। पार्टी आज देश भर में 14 राज्यों में काम कर रही है और हर जगह मज़लूमों और महरूमों कि आवाज़ बन कर उभर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने ज़िला पंचायत चुनावों पर ज़ोर देते हुए कहाकि पार्टी आने वाले ज़िला पंचायत चुनावों को मजबूती से लड़ेगी और हमे मेहनत करके ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पे जीत दर्ज करना है क्योंकि यही चुनाव आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की कामयाबी की बुनियाद बनेंगे, इसलिए सभी कार्यकर्ता मजबूती से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी व यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष नुरुलहुदा अंसारी ने भी सम्बोधित कर उनमें जोश भरा। इस अवसर पर हरिराम चौहान, लालमन बेनबंसी और अंसार अहमद, आलोक अम्बेडकर को जिला सचिव, नफीस अहमद को नगर अध्यक्ष आज़मगढ़ व अबुज़ैद को नगर अध्यक्ष माहुल नियुक्त किया गया। वही राम भुवन, बिलटू राम, राम आशीष मौर्य, प्रमोद यादव, कमरुद्दीन, अजमल, फहद, जसवंत कुमार, अतीक अहमद, ज़ीशान आदि के साथ दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक का संचालन ज़िला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने किया और अब्दुल्लाह शेख ने आये हुए लोगों का अभिवादन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment