.

.

.

.
.

उत्तराखंड आपदा में आजमगढ़ निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर भी लापता,परिजन परेशान


परिजनों द्वारा तीन दिनों तक प्रयास के बाद भी ओमप्रकाश से संपर्क नहीं हो सका,बन्द है मोबाइल

दीदारगंज: आज़मगढ़: उत्तराखंड के चमोली आपदा में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के आजमगढ़ निवासी परियोजना अधिकारी भी तीन दिनों से लापता हैं। हादसे के उत्तराखंड आपदा में आजमगढ़ निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर भी लापता,परिजन परेशान से लगातार उनका मोबाइल बंद मिलने से परिजनों की धड़कन तेज हो गई है। उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजी गई सूची में भी प्रोजेक्ट मैनेजर का नाम मिलने से परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। मंगलवार की शाम राहत आयुक्त के यहां से परियोजना अधिकारी के लापता होने की सूचना की पुष्ट हो गई। इसके अलावा चमोली के जलप्रलय में चंदौली व मिर्जापुर जिले के भी एक-एक युवक लापता हैं।
फूलपुर तहसील के दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 42 वर्षीय ओमप्रकाश यादव पुत्र राम बहाल यादव ऋषिगंगा पावर कारपोरेशन लिमिटेड चमोली में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात है। ओमप्रकाश ने छह फरवरी रविवार को सवा 10 बजे परिजनों से फोन पर बात की थी। कुछ ही देर बाद चमोली में भीषण जल प्रलय हुआ। जिसके बाद से ओमप्रकाश यादव का मोबाइल बंद है। चमोली में जल प्रलय की बात सुनकर परिजन हाल चाल के लिए लगातार कॉल करने लगे। तीन दिनों तक प्रयास के बाद भी ओमप्रकाश से संपर्क नहीं हो सका है। परिजन दरियापुर प्रधान तारिक एवं छोटे भाई विजय प्रकाश यादव के साथ मंगलवार की सुबह चमोली के लिए रवाना हो गए। उनकी पत्नी मालती और तीन बच्चे घर दरियापुर में ही रहते है। ओमप्रकाश यादव का मोबाइल न लगने से घर के परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से काफी डरे हुए हैं। एसडीएम रावेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी सूचना उत्तराखंड सरकार की ओर से राहत आयुक्त के माध्यम से हमें मिल चुकी है। यह जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment