.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मऊ में प्रवेश से रोकने पर चौहान समाज ने किया चक्का जाम


सपा नेता पर हमले के विरोध में पूर्व नियोजित था धरना-प्रदर्शन

हरैया के पास मोहम्मदाबाद पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठ गए

आजमगढ़ : मऊ जनपद में पिछले दिनों सपा नेता महेंद्र चौहान पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे चौहान समाज के लोगों को मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाल ने बार्डर पर रोका तो निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्यामदेव चौहान के नेतृत्व में समाज के लोगों ने आजमगढ़-बलिया राजमार्ग पर जाम कर दिया , सुबह 10 बजे से शुरू जाम दो घंटे तक चला। वहां के सीओ नंदलाल व कोतवाल नीरज पाठक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया तो जिलाधिकारी मऊ व राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपने के बाद मामला शांत हुआ। सपा नेता महेंद्र चौहान का पिछले दिनों मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में करणी सेना के लोगों से विवाद हो गया था। आरोप है कि करणी सेना के लोगों ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ मारपीट की। इसे लेकर मंगलवार को बुनकर कालोनी मऊ में चौहान समाज के लोगों का धरना-प्रदर्शन आयोजित था।श्यामदेव चौहान के अनुसार कार्यक्रम काे कमजोर करने के इरादे से मोहम्मदाबाद कोतवाल ने हरैया में बैरीकेडिंग कर उनके लोगों को रोक दिया। जाम के दौरान पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गई। पांच सूत्रीय मांग पत्र में करणी सेना पर कार्रवाई, महेंद्र चौहान की सुरक्षा, शस्त्र लाइसेंस, परिवार की हिफाजत आदि शामिल है। जाम में सत्येंद्र चौहान, फागू, राजाश्रय, उज्जवल, कमलेश, शैलेंद्र चौहान, रामचंद्र चौहान, सीताराम चौहान, चंद्रदेव चौहान, कमल चौहान, अरविंद चौहान, अवधेश चौहान, बहादुर चौहान, कमलेश चौहान आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment