.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एनपीएस सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों का धरना जारी


शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं करने तक जारी रहेगा धरना- उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ

आजमगढ़: एनपीएस सहित 17 सूत्री लंबित मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में जारी रहा। शिक्षकों ने मांगों को पूरा करने के लिए शासन से लगायत प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत एक अप्रैल 2005 से शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खोते में भेजने के लिए शासन से धनराशि जो 12 मार्च 2020 से डीआइओएस कार्यालय में जमा है। उसे संबंधित खातों में भेजा जाए, जून 2016 से एनपीएस की कटौती की ब्याज की धनराशि संबंधित शिक्षक कर्मचारियों के प्रान खाते में भेजा जाए, जून 2016 से एनपीएस की कटौती अद्यतन प्रान खाते से संप्रेषित किया जाए, आयोग से चयनित शिक्षकों को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराया जाए, आयोग से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का अविलंब सत्यापन कराकर वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने समेत 17 सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा तब तक यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, संगठन के मंडलीय मंत्री मुन्नू यादव,जिलामंत्री विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष परशुराम यादव,अजय नाथ राय, संजय सिंह, प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment