.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ओम प्रकाश बने वन संरक्षक अधिकारी,परिजनों एवं गांव में हर्ष


घर पहुंचने पर लोगो ने किया जोरदार स्वागत,बांटी मिठाई

आजमगढ़: जिले के लाल का वन संरक्षक अधिकारी के पद पर चयन होने पर परिवार में खुशियां आने के साथ ही गांव के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उनके घर पर लोगों के बधाई देने का तांता लग गया। लोग फूल माल और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किए। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वन संरक्षक अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुँचे ओम प्रकाश राम का परिवार वालों के साथ ही ग्रामीणों ने स्वागत किया। घर पर स्वागत करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा लोग अधिकारी बनने पर उनको बधाई देने पहुँच गये। मुबारकपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में जन्मे ओमप्रकाश राम कानपुर के डीएवी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। सन 2018 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उन्होंने प्रतिभाग किया था। विगत 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षा में पास कर 12वीं रैंक प्राप्त कर पूरे गांव व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता किसान हैं। अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उनकी सफलता के लिए जीवन मे जो संघर्ष किये उसका नतिजा उनके सामने दिख रहा हैं कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 12वीं रैक पाने का जो कृतिमान कायम किया है। वन संरक्षण अधिकारी के पद पर चयन होने के बाद ओमप्रकाश राम ने कहा कि इसका श्रेय वह अपने माता पिता वह बड़े भाई को देते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment