.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने लगवाया कोविशील्ड टीका


यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है,इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही है- राजेश कुमार , डीएम

आजमगढ़ 05 फरवरी-- कोविशील्ड टीकाकरण में आज मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कोविडशील्ड टीका लगवाया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज कोविशील्ड टीका फ्रण्ट लाइन वर्करों को दिया जा रहा है, आज हम सब लोग कोविड का टीका लगवाकर बाहर आये हैं, एवं इसका कोई भी साइड इफेक्ट नही है, यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह वैक्सीन भारत में बनी है। टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आये तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें। अब तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों एवं कर्मचारियों को 11000 टीके लग चुके हैं। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि कोविशील्ड का टीका सुरक्षित और असरदार है, कोविड का टीकाकरण दो बार कराया जायेगा, पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment