महाराष्ट्र, केरल से आने के बाद सीएमओ कार्यालय को अवश्य अवगत कराएं - डॉ ए के मिश्र
आजमगढ़ 27 फरवरी-- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया है कि केरल व महाराष्ट्र में फिर से कोरोना महामारी की सक्रियता बढ़ रही है, जिसे लेकर हम सभी को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक है कि सबसे पहले अपने जनपदवासी यदि कोई बहुत विशेष कार्य ना हो तो वहाँ आने जाने में परहेज करें और यदि जाना आवश्यक भी हो तो आने के बाद सीएमओ कार्यालय को अवश्य अवगत कराएं जिससे उनकी आवश्यक जाँच के साथ साथ उचित सलाह दी जा सके। सीएमओ ने कहा कि दुबारा से इन दो राज्यों में फैल रहे कोरोना को लेकर हमारी सरकार बेहद सतर्क व सजग हैं, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने अपेक्षा किया है कि केरल, महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्री वे चाहें ट्रेन से हों या फिर बस या प्राईवेट वाहन से हों अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर सीएमओ कार्यालय या जिला सर्विलांस यूनिट आजमगढ़ को अपने आने की सूचना से अवश्य अवगत कराएं। यदि ऐसा कोई व्यक्ति या परिवार इन दो राज्यों से वापस लौटा है और अपने आने की सूचना हमारे यहाँ तक नही पहुँचा रहा है तो एक सजग नागरिक होने के नाते उसके अड़ोस-पड़ोस या फिर रिश्तेदार का भी कर्तव्य है कि उसकी सूचना हम तक पहुँचाए। जिलाधिकारी के निर्देश पर जीजीआई आजमगढ़ में स्थिति आईसीसी यूनिट (कोविड कंट्रोल रूम) लगातार कार्य कर रही है, उसे और सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जनपद के नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समिति को भी इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इन दो राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को हमारी टीमें बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशनों पर लक्षण युक्त मिलने पर तत्काल उनका आरटीपीसीआर नमूना लेंगी और यदि वे पाजिटिव आते हैं तो होम क्वारंटाइन या फैसिलिटि आईसोलेशन में रखे जायेंगे और यदि निगेटिव आते हैं तो एक सप्ताह तक अपने घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे। उन्होंने अपने समस्त चिकित्साधिकारियों एवं कोविड कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि इसकी सघन जाँच व निगरानी की जाए, किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कत्तई नही होनी चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment