.

.

.

.
.

आजमगढ़: अप्रैल तक शुरू हो जायेगा मेन एक्सप्रेस वे- अवनीश कुमार अवस्थी



अपर मुख्य सचिव गृह व सीईओ यूपीडा ने पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण 


आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे के पैकेज 6 एवं बन रहे ब्रिज व फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को देखा गया। इसी के साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को सड़क के निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 
इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव द्वारा किसुनदासपुर स्थित कैम्प कार्यालय में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज 5 व 6 की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होने बताया कि मेन एक्सप्रेसवे अप्रैल तक शुरू हो जायेगा एवं पैकेज 5 व 6 में सड़क के निर्माण में मिट्टी का समाधान कर लिया गया है, अब मिट्टी की कहीं कोई समस्या नही है, अब केवल कन्ट्रैक्टर्स को मिट्टी का कार्य करना है, इसके लिए कन्ट्रैक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं। आगे उन्होने बताया कि स्ट्रक्चर का कार्य तेजी से चल रहा है। 12 स्लैब में से 4 स्लैब की ढ़लाई की जा चुकी है, आगे स्लैब के निर्माण में बेहतर सीमेंट लगाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि एनटीपीसी द्वारा फ्लाई ऐश उठाने के लिए अब 24 घण्टे की अनुमति मिल गयी है, जिससे सड़क के निर्माण कार्य और तेजी से होंगे। सभी अधिकारी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में दिन रात लगे हुए हैं। इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को बधाई दी। अपर मुख्य सचिव ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद जहाॅ-जहाॅ पुलिस चैकी की स्थापना एवं पीआरबी वैन 112 को खड़ा किया जाना है, उसके लिए जगह का चिन्हांकन कर लें, जिससे ट्रैफिक कन्ट्रोल का संचालन ठीक प्रकार से हो सके। इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त, डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, यूपीडा के सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के अधिकारी उपथित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment